fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली के देवस्थलों के विकास की जगी उम्मीद, विभागीय मंत्री से मिले भाजपा नेता

चंदौली। भाजपा नेताओं की पहल ने अमलीजामा पहना तो सकलडीहा क्षेत्र के देवस्थल मूलभूल सुविधाओं से युक्त हो जाएंगे। काबीना मंत्री अनिल राजभर के साथ भाजपा नेता अरविन्द पांडेय डाक्टर ने पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चाौधरी से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। सकलडीहा विधानसभा के देवस्थलों पर पानी, प्रकाश और आश्रय स्थल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाबत वार्ता की। मंत्री अनिल राजभर ने पंचायती राज मंत्री को इन स्थलों के महत्व के बारे में बताया। पंचायती राज मंत्री ने इन विकास कार्यों को पूर्ण कराने का समुचित आश्वासन दिया।
अरविंद पांडेय ने केबिनेट मंत्री को चहनिया विकास खण्ड के लच्छु ब्रम्ह बाबा मंदिर, बाबा किनाराम जन्मस्थली रामगढ़, भलेहटा हनुमान मंदिर, महरौड़ी देवी महरौड़ा, और विकास खंड सकलडीहा के बाबा डगरिया सरकार आश्रम व बुढ़िया माई मंदिर ताराजीवन पुर के विकास के सम्बंध में पत्र लिखा था। यह ऐसे स्थल हैं जहां पूरे वर्ष मांगलिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां आने वाले क्षेत्रियजनांे को पीने के पानी, रहने को आश्रय एवं रात्रि कार्यक्रम में प्रकाश की कमी से जूझना पड़ता है। देखा जाए तो इन स्थलों के विकास से विधानसभा सकलडीहा में वैचारिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, पारम्परिक कार्यक्रमों को करने में काफी सहजता होगी। इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह, सतीष तिवारी, आशीष चैबे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!