fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सकलडीहा में भू माफियाओं का तांडव, इन्होंने कहा विधायक जी का मामला है

सकलडीहा। योगी सरकार भू माफियाओं और दबंगों पर नकेल कसने का दावा कर रही जबकि यहां तो भू माफिया सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का संरक्षण लेकर दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे। मामला सकलडीहा बाजार का है। आरोप है कि सोमवार को तहसील प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में दबंग रियल स्टेट कारोबारी ने अपनी जमीन पर रास्ते के लिए जेसीबी लगाकर व्यापारियों की दीवार तोड़ डाली। विरोध कर रहे युवक को जमकर पीटा गया। पुलिस महिलाओ को जबरन थाने पर ले गई। हालांकि व्यापारियों के एकजुट होने के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया। व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने राजस्व विभाग का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया है। एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें सकलडीहा कोतवाल शिकायत करने पहुंचे लोगों से कह रही हैं कि एसडीएम के पास जाइए यह विधायक जी का मामला है। हालांकि न्याय नहीं मिलने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ेंः एसपी तक पहुंची सकलडीहा कोतवाल की शिकायत, भाजपाई आहत

कस्बा में लंबे समय से रियल स्टेट के कारोबारी एक विवादित जमीन को औने पौने दाम मे खरीदकर जबरन कब्जा करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को भू स्वामी तहसील और पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा। संपर्क मार्ग के लिए जेसीबी लगाकर व्यापारियों की दीवार तोड़ी जाने लगी। व्यापारियों के घर की महिलाओं ने मोर्चा संभाला। सूचना पर पहुंची महिला पुलिस विरोध कर रही महिलाओं को थाने ले आई। इसके बाद पुनः जेसीबी से दीवार गिराई जाने लगी। घरों के युवक और बच्चों ने विरोध शुरू किया तो दबंग युवक को पीटने लगे। व्यापारियों के एकजुट होकर विरोध करने पुलिस ने महिलाओं को छोड़ दिया। व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत की। घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। व्यापारी बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं। आरोप है कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। विवादित जमीन में सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का पैसा लगा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!