fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोचंदौली

चंदौली में जल्द बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी निजात, जानिए कब से शुरू होगा बारिश का दौर

चंदौली। मौसम जल्द ही करवट लेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने मानसून ट्रफ के उत्तर भारत की ओर स्थानांतरित होने पर 17 जुलाई के बाद से जिले में प्रभावी बारिश शुरू होने के आसार जताए हैं। इससे कृषि प्रधान जनपद में धान की रोपाई में जुटे किसानों को राहत मिलेगी।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को प्रदेश में प्रवेश करने के पश्चात 29 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश व 30 जून को संपूर्ण प्रदेश में मानसून पहुंच गया था। इससे 28 जून प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का एक दौर आया, लेकिन जुलाई के प्रथम सप्ताह में उड़ीसा पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य अक्षीय स्थिति से दक्षिण की तरफ मध्य भारत के ऊपर स्थानांतरित हो जाने से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा का आवेग थम गया था। इससे बारिश में व्यापक कमी आने के साथ ही तापमान में वृद्धि हुई। जिले में मानसून सीजन में अब तक कुल 56.5 मिलीमीटर बारिश हुई। यह दीर्घकालिक औसत से 69 फीसद कम है। वर्तमान भू-भौतिकीय व ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के तहत आगामी 17 जुलाई के बाद मानसून ट्रफ अपनी वर्तमान स्थिति से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने तथा उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती परिसंचरण के कारण आर्द्र पुरवा हवाओं का आवेग बढ़ेगा। इससे 18 जुलाई से वर्षा के आसार हैं। इसके पूर्व भी अवशेष वायुमंडलीय नमी के कारण अनुकूल भू-भौतिकीय व ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों में यदा-कदा थंडरस्टॉर्म के साथ बूंदाबांदी (हल्की बारिश) की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया कि आगामी दिनों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बने रहने की संभावना है।

Back to top button