fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गांव में नियुक्त सफाईकर्मी निलंबित, अधिकारियों पर डलवाता था दबाव

चंदौली। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैत्रिक गांव चकिया ब्लाक के भभौरा में तैनात सफाईकर्मी ने तो हद ही कर दी थी। महीनों से अनुपस्थित चल रहा था। अधिकारी फोन करते तो उसका मोबाइल बंद मिलता। यही नहीं अधिकारियों को अरदब में लेने के लिए नेताओं से फोन भी करवाता था और बाकायदा वेतन उठा रहा था। इस सफाईकर्मी की हरकतों से अधिकारी भी आजिज आ गए थे। लिहाजा डीपीआरओ ने बुधवार को उसे निलंबित कर दिया।
ग्राम सभा भभौरा में तैनात सफाईकर्मी महेश कुमार बीते 27 फरवरी से लगातार अनुपस्थित चल रहा था। सफाईकर्मी से जब भी अधिकारी संपर्क करने का प्रयास करते तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिलता था। यही नहीं मनबढ़ सफाईकर्मी अनुपस्थित अवधि का वेतन निकलवाने के लिए राजनीतिक दबाव भी बनवाता था। गांव में व्याप्त गंदगी और सफाईकर्मी के नहीं आने की शिकायत बीते 27 मई को एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव ने डीपीआरओ से की। डीपीआरओ ने अनुपस्थित अवधि का वेतन निकलवाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने कार्र्यं में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उसे धानापुर विकासखंड से संबद्ध कर दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!