
भदोही। राहत की उम्मीद कर रहे ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बुधवार को विधायक के खिलाफ ऊंज थाने में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। नवधन गांव में हाईवे के किनारे ग्राम सभा की ढाई बीघा जमीन पर विधायक ने कब्जा किया हुआ था। प्रशासन ने बाउंड्रीवाल को गिरा दिया और मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
बाहुबली विधायक विजय मिश्र के खिलाफ पिछले पांच महीने में छह मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। विधायक के एक रिश्तेदार ने भवन कब्जा करने और फर्म हड़पने का मुकदमा कराया। इसी मामले में विधायक जेल में हैं। इसके कुछ ही दिनों बाद वाराणसी की एक गायिका ने विधायक सहित उनके पुत्र और पौत्र पर सामुहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर सनसनी फैला दी। विधायक एक के बाद एक मामलों में फंसते ही चले जा रहे हैं।