
चंदौली। यूं समझ लीजिए की कोरोना काल ने नर्सिंग के महत्व को कायदे से समझा दिया है। युवाओं में नर्सिंग पाट्यक्रम को लेकर रुझान काफी बढ़ा है। अच्छी खबर यह कि चंदौली जिला मुख्यालय से सटे जगदीशसराय हाईवे पर खुले मैक्सवेल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज को स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ और शासन से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और पैरामेडिकल कोर्स के लिए मान्यता मिल गई है। इसका लाभ चंदौली सहित बिहार और पड़ोसी जनपदों के युवाओं को मिलेगा।
प्रबंधन की ओर से प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित कर दी गई है। एक जनवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सचिव डा. केएन पांडेय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर क्रमशः 25 और 26 दिसंबर को प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश शुल्क में 15 हजार रुपये की छूट दी जाएगी। बताया कि अन्य कालेजों की अपेक्ष शुल्क कम है। इंस्टिट्यूट में अत्याधुनिक लैब और पुस्तकालय की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डायरेक्टर डा. एमएन पांडेय, एस विक्टर, आंचल कुमारी, निधि पांडेय, राकेश पाल, संगीता सिंह आदि मौजूद रहे।