
मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव बाईपास स्थित एक मकान में क्रिसमस की रात आयोजित पार्टी में जमकर जाम छलके। दारू और मुर्गा पार्टी के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया। घरवालों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। जबकि पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब से सेवन से युवक की मौत हुई है। बहरहाल काफी समझाने के बाद लोग माने और जाम समाप्त किया।
कुछ युवकों ने शुक्रवार की रात क्रिसमस से अवसर पर सिकिया गांव में बाईपास स्थित एक मकान में पार्टी आयोजित की। गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप यादव भी पार्टी में शामिल था। युवकों ने खूब शराब पी। भोजन करने के बाद प्रदीप जमीन पर ही सो गया। रात नौ बजे मकान मालिक उसे जगाने लगा। काफी प्रयास के बाद भी नहीं जाता तो परिवारवालों को सूचना दी। युवक को आटो से एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। युवक की हत्या का आरोप लगाया। कहा कि प्रधान प्रतिनिधि की ओर से पार्टी आयोजित की गई थी। युवक की हत्या की गई है। ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। थाना प्रभारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद नाराज लोग माने।