fbpx
क्राइमचंदौली

डीएम ने समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद, भूमि विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश

चंदौली। थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सकलडीहा कोतवाली में फरियाद सुनी। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

 

डीएम के सामने ग्राम पंचायत चिलबिला में रोड निर्माण की शिकायत आई। डीएम ने लेखपाल व पुलिस टीम को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। कहा कि तत्काल मौके पर जाएं और जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करें। कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। इसका वीडियो व फोटोग्राफ भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि ऐसे तालाब जो कागजों में परती भूमि के नाम पर दर्ज हों, उनको चिह्नित कर तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए। समाधान दिवस में जमीन संबंधी मामले, पारिवारिक विवाद आदि का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराने का प्रयास करें। थाना स्तर पर ही मामले निबट जाएंगे तो काफी सहूलियत होगी। इस दौरान सीओ अनिरूद्ध सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!