fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : रविवार को रहेगा ड्राई-डे, जानिए कब तक नहीं मिलेगी शराब  

चंदौली। नशीली दवाइयों के दुरूपयोग को लेकर आबकारी विभाग ने 26 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को सुबह दस से शाम पांच बजे तक शराब व भांग की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसके बाबत निर्देश जारी किया है। मातहतों को इसका कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है।

 

हाल के वर्षों में नशीली दवाइयों का सेवन बढ़ा है। इससे तमाम तरह की बीमारियां भी पनप रही हैं। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आबकारी विभाग ने पहल की है। इसके उपलक्ष्य में 26 जून रविवार को शराब की दुकानों की एक दिवसीय बंदी की घोषणा की है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शराब व भांग की सभी दुकानें बंद रहेंगी। अनुज्ञापियों को इसका कोई प्रतिकर नहीं देना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!