
पूर्वांचल टाइम्स एक्सक्लूसिव
चंदौली। योगी सरकार अपना काम कर रही है। लोक निर्माण विभाग अपना काम और ओवरलोड ट्रक अपना। सरकार सड़कों को दुरुस्त करने को संकल्पबद्ध है। सड़क निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। लोक निर्माण विभाग भी अपने स्तर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में जुटा है। जबकि कुछ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मेहरबानी से ओवरलोड ट्रक सड़कों का कचूमर निकाल रहे हैं। बहरहाल अच्छी खबर यह कि चंदौली के दो प्रमुख मार्ग अलीनगर-सकलडीहा और मुगलसराय वाया चहनियां को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने विभागीय मुख्यालय को 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से आगणन प्रमुख सचिव को जाएगा और स्वीकृति मिलते ही इसपर काम शुरू करा दिया जाएगा।
अलीनगर-सकलडीहा और मुगलसराय से चहनियां मार्ग की गिनती जिले के प्रमुख सड़क मार्गों में होती है। दोनोें ही सड़कें दिन-रात गतिमान रहती हैं। ओवरलोडिंग ने सड़कों को खस्ताहाल बना डाला है। लोग इनकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। बहरहाल सुखद पहलू यह कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने दोनों ही सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर अपने मुख्यालय को भेज दिया है। अलीनगर-सकलडीहा मार्ग के लिए 18 करोड़ और मुगलसराय-चहनियां मार्ग के लिए तकरीगन 30 करोड़ रुपये का प्रास्ताव तैयार किया गया है। एक्सईएन पीडब्लूडी प्रांतीय खंड डीपी सिंह कहते हैं कि उक्त सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। वहीं अमड़ा-कमालपुर वाया सकलडीहा मार्ग के लिए शासन से कभी भी स्वीकृति मिल सकती है।