fbpx
प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल कर आत्महत्या करने जा रहा था नगर पालिका जेई


मिर्जापुर। नगर पालिका अहरौरा के अवर अभियंता सुशील मोहन निगम ने गुरुवार की सुबह आत्महत्या की कोशिश की। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस नपा कार्यालय स्थित जेई के आवास पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर जेई को बचा लिया। जेई ने चेयरमैन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि छुट्टी नहीं दी जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश चाौबे ने बताया कि अवसाद से ग्रसित होकर जेई ने आत्महत्या का प्रयास किया है। एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच कर जेई का बयान लिया।
जेई सुशील मोहन निगम ने इंटरनेट मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर वायरल किया। जेई ने लिखा कि घर जाने के लिए कई दिन से आकस्मिक अवकाश मांग रहा हूं। ईओ और चेयरमैन एक दूसरे पर टाल रहे हैं। इसी संबंध में 23 दिसंबर को चेयरमैन से मिलने शाम को उनके आवास पर गया तो उन्होंने मुझे अपमानित किया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। रात को ईओ से मिलने आवास पहुंचा तो उन्होंने भी मुझसे कोई बात नहीं की। कई दिनों से घर नहीं गया और अपमान बर्दाश्त नहीं हो रहा, क्षुब्ध होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं। संदेश वायरल होते ही नपा प्रशासन में खलबली मच गई। ईओ विनय तिवारी ने हांफते हुए पुलिस चाौकी पहुंचे और वायरल सुसाइड नोट के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस जेई के आवास पर पहुंची और कमरे को खोलने का प्रयास किया। लेकिन कमरा नहीं खुला। धक्का देकर कमरे को खोला तो कमरे में लगे पंखे पर चादर लटक रहा था और जेई कमरे में स्थित तखत पर बैठा था। इस दौरान जेई ने चेयरमैन के उपर तानाशाही रवैए का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने रोने लगा। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश चाौबे ने बताया कि जेई के तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!