fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

फौजी की पत्नी की सोते समय गला रेतकर हत्या, सनसनी

 

मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में सेना के जवान कमलेश सोनकर की 26 वर्षीय पत्नी सितारा देवी की गुरुवार की रात घर में सोते समय धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या कर दी गई। घटना से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना की वजह का भी पता नहीं चल सका है। मृतका के पति भी इस वक्त छुट्टी पर आए थे और पत्नी के साथ ही रह रहे थे।
वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज निवासी सितारा देवी अपने पति के साथ अपने मायके मिर्जापुर जनपद के सारीपुर गांव में रहती थीं। पति कमलेश गोरखा रेजिमेंट वाराणसी में नियुक्त हैं, जो दो माह की छुट्टी पर ससुराल आए हुए थे। मध्य रात्रि तकरीबन 12ः15 बजे धारदार हथियार से गले पर वार कर सितारा देवी की हत्या कर दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिवार के लोगों से पूछताछ की। बताया कि सितारा देवी की शादी चार दिसंबर 2017 को कमलेश के साथ हुई थी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!