fbpx
राज्य/जिलालखनऊशिक्षा

माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की आनलाइन नियुक्ति, जानिए पूरा विवरण

लखनऊ। शासन स्तर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की आनलाइन नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों को 28 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच विकल्प देना होगा। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार आनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन प्रकिया अपनाते हुए लोक सेवा आयोग से सहायक अध्यापकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एनआईसी के माध्यम से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा। अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट (https://seceduonlineposting.up.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकते हैं और वेबसाइट में दर्शाए गए रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकते हैं। वेबसाइट 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी। जिससे अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे। 12 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने के लिए अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्तूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते हैं। लोकसेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर महिला एवं पुरूष संवर्ग के 10,768 पदों का विज्ञापन किया गया था। इसमें आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के पुरुष संवर्ग में 1772 और महिला संवर्ग में 1545 समेत कुल 3317 अभ्यर्थियों की संस्तुति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!