fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रोडवेज संविदा चालक भर्ती में उमड़ा बेरोजगारों का हुजूम, बुलानी पड़ी पुलिस, 12 पदों के लिए 160 आवेदन

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर पंचायत चकिया स्थित रोडवेज डिपो परिसर में बुधवार को संविदा चालक भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। भर्ती में बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। व्यवस्था को पटरी पर लाने को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद लाइन में लगकर अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए। चालक के कुल 12 पदों के लिए 160 का आवेदन लिया गया। एआरएम लव कुमार ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट की सूचना अभ्यर्थियों के मोबाइल पर दी जाएगी।

चकिया रोडवेज डिपो परिसर में आयोजित संविदा चालक भर्ती कैंप में बेरोजगार युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। भर्ती लेने के लिए आए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बारी-बारी से अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की। साथ ही रोडवेज की सवारी बसों को चलवाकर ड्राइविंग की जांच भी की। दरअसल कुछ दिनों पहले रोडवेज डिपो का दौरा करने आए परिवहन मंत्री ने डिपो के जीर्णाेद्धार सहित रोडवेज में चालकों की भर्ती का भरोसा दिलाया था। शासन के निर्देश पर परिवहन के अधिकारियों ने बुधवार को चालकों की भर्ती के लिए कैंप लगवाया। प्रमाण पत्रों की जांच व साक्षात्कार के आधार पर भर्ती का परिणाम घोषित किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!