fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन कल, जानिए चंदौली के ग्राम पंचायतों का हाल

चंदौली। जिले में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से 268 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका है। वहीं दो बीडीसी व एक ग्राम प्रधान का पद भी रिक्त है। इन ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। जिसके चलते विकास कार्य ठप पड़ा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार रविवार को ब्लाक मुख्यालयों में प्रत्याशियों का नामांकन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात को नामांकन वापसी और प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। जिले में 12 को मतदान और 14 को मतगणना होगी।
नामांकन प्रक्रिया के बाद 12 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद बैलेट बाक्स ब्लाकों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाएंगे। 14 जून की सुबह आठ बजे से मतगणना का क्रम शुरू होगा, जो कार्य समाप्ति तक चलता रहेगा। नामांकन के लिए ब्लाक मुख्यालयों में तैयारी की गई है। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी पालन कराया जाएगा। नामांकन कक्ष के अंदर प्रत्याशी व प्रस्ताव को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं समर्थकों को भी दूर ही रोक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!