fbpx
वाराणसी

वाराणसी : घर के सीवर चैंबर में कपड़े से बंधी मिली युवती की लाश, मां ने मकान मालिक और पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी। जैतपुरा थानाक्षेत्र के बागेश्वरीदेवी मंदिर क्षेत्र में शनिवार को एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव कॉलोनी के उसी घर सीवर चैंबर में मिला जहां वो और उसकी मां बर्तन माजने का काम किया करते थें। युवती का हाथ और मुंह भी बंधा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस और डीसीपी काशी जोन ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके की छानबीन की, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस ने घर में ही काम करने वाले एक लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार जैतपुरा थानाक्षेत्र के गोपाल बाग कालोनी में ज्ञानचंद सोनकर का मकान है, जिसमें वो पावरलूम चलाते हैं। यहां चुनार की रहने वाली सुनीता और उसकी बेटी सोनम (20) झाड़ू-पोछा और बर्तन माजने का काम करती है। मृतिका की मां सुनीत ने के अनुसार, आज उसे काम पर आने में देर हो गई तो उसकी बेटी सोनम जल्दी ही काम पर निकल गई। खाली होकर जब वो पहुंची तो मकान मालिक की पत्नी ने उसे बताया कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है।

पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह मकान मालिक को सोनम की लाश घर के निचेल तल पर बने हुई सीवर की टंकी में मिली। इसपर उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो सोनम का मुंह और हाथ कपड़े से बंधा हुआ था। पुलिस ने आरोपी ज्ञानचंद सोनकर से पूछताछ की और फिर वहां काम करने वाले एक लड़के को हिरासत में ले लिया है।

घटना की जानकारी पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मृतिका की मां ने मकान मालिक उसकी पत्नी और घऱ में काम करने वाले कारीगरों पर भी हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ भी की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!