fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

चंदौली निवासी हेड कांस्टेबल का मिर्जापुर के शेरवा पहाड़ी पर संदिग्ध हालत में मिला शव


मिर्जापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा पहाड़ी पर रविवार की भोर में चंदौली जनपद निवासी 44 वर्षीय हेड कांस्टेबल शशिकांत सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत सिपाही जौनपुर थाने पर तैनात था और 27 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आया था। संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि सिर कूंचकर व गला कस कर हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक, फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी है।

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित कौड़िहार निवासी 44 वर्षीय शशिकांत सिंह जौनपुर के सराय ख्वाजा थाने पर 2015 से बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। बीते 27 नवंबर को वह छुट्टी लेकर घर आए थे। शनिवार की दोपहर दो बजे चकिया निवासी किसी का फोन शशिकांत के पास आया। जिसके बाद वह अपनी कार लेकर घर से निकल गए। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। मोबाइल पर फोन किया, पर फोन नहीं उठा। देर रात दो बजे चकिया पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया। परिजन शशिकान्त को ढूंढते हुए शेरवां बाजार जमालपुर आए, जहां उसकी गाड़ी खड़ी मिली। इसके बाद इनके भाई विजयकान्त सिंह ने थाना जमालपुर पर आकर घटना की पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी जमालपुर ने कांस्टेबल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाया और लोकेशन के आधार पर शेरवा पहाड़ी पर गए। दो किमी अन्दर जाने पर शशिकान्त का शव मिला। थाना चकिया को भी सूचना दी गयी। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। घटना की सूचना मिलते ही सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!