fbpx
राजनीतिराज्य/जिलालखनऊ

मिलने लगी पंचायत चुनाव की आहट, जानिए कब तक आ सकता है परिसीमन

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार की ओर से घोषणा होनी अभी बाकी है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक गतिविधियां इशारा कर रही हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले चुनाव संपादित हो सकते हैं। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है जबकि जिला पंचायत का कार्यकाल भी अगले साल 13 जनवरी तक ही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया एक दिसंबर से प्रारंभ कर देगी। दिसंबर माह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश के 49 जिलों में नगर निकायों की सीमा का विस्तार हुआ है। ऐसे में कई ग्राम पंचायतें भी निकायों में समाहित हो गई हैं। ऐसे में वहां ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम भी जोरों पर चल रहा है। सूची में नए नाम जोड़े जा रहे हैं तो गैरजरूरी नाम हटाए भी जा रहे हैं। सूची का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को होना है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!