fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : घर में उपली लेने गई महिला को जहरीले सांप ने डंसा, मौत, परिजनों में कोहराम

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी वृद्ध महिला को सांप ने डंस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन धानापुर सीएचसी ले गए, जहां बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। घर में सांप होने से परिजनों में दहशत फैल गई है। सपेरे को बुलाकर सांप को ढूंढवा रहे हैं।

 

गांव निवासी फूलवासी देवी (80 वर्ष) घर के कमरे में उपली लेने के लिए गई थीं। उसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया। इससे महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजन आननफानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button