fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli News: माध्यमिक और परिषदीय शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 2027 चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करने की चेतावनी

 

चंदौली। माध्यमिक शिक्षक एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली तदर्थ शिक्षकों के रुके वेतन, चिकित्सा सुविधा सहित 23 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सीडीओ ऑफिस से बाइक रैली निकाली और डीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेताया कि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो शिक्षक आगामी 2027 विधान सभा चुनाव में जनता के बीच जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन ही हमारे बुढ़ापे का सहारा है। 20 से 30 वर्षों तक हम सभी शिक्षण कार्य करते हैं उसके उपरांत हम पेंशन के हकदार हैं। नई पेंशन स्कीम बिल्कुल ही स्वीकार नहीं है। अवकाश प्राप्त करने पर 1000 से लेकर ₹1500 तक पेंशन प्राप्त हो रही है। सेवानिवृत्ति के समय तक शिक्षक वेतन पाकर रिटायर हो रहा है तो उस वक्त ही धन की आवश्यकता होती है। नारेबाजी करते शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो हम सभी लामबंद होकर सरकार के खिलाफ जनता के बीच में जाकर प्रचार करेंगे। इस अवसर पर सत्य मूर्ति ओझा, आनंद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप यादव, आशीष त्रिपाठी, विजयंत प्रसाद, रजनीश कुमार, प्रखर दिक्षित, अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार, छोटेलाल, विवेक सिंह, प्रीतेश कुमार राम, गोविंद, चंदन कुमार, गौरव कुमार, समीउल्लाह खान, राजेश सिंह, गोपाल प्रसाद, कमलाकर सिंह, जितेंद्र साहनी, सुशील सिंह, भानु प्रताप सिंह, हरिचरण सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रदुम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Back to top button