चंदौलीः ड्राई क्लीनर की दुकान में लगी आग धुलने को आए कपड़े और लाखों का सामान जलकर राख

चंदौली। पीडीडीयू नगर के जीडी रोड स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। धुलने को आए ग्राहकों के कपड़े और मशीनें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड अभी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में जुटी है।
पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर अविनाश मलिक की क्लीनेक्स नाम से ड्राई क्लीनिंग की दुकान है। गुरुवार की सुबह अविनाश ने समय से दुकान खोल दी। कुछ देर बाद दुकान पर काम करने वाले तीन चार कर्मचारी कपड़े धुलने के काम में लग गए। इसके बाद अविनाश घर चले गए। कपड़ों को गर्म करने वाली मशीन में किसी तरह आग लग गई। केमिकल से चलते दो धमाके भी हुए और और आग जल्दी बढ़ गई। अचानक प्रथम तल पर मशीनों से धुंआ उठने लगा दो धमाके भी हुए। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। जानकारी के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और विकराल हो चुकी आग को बुझाने में जुट गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। अन्य दुकानदार की सशंकित हो गए। शार्ट सर्किट को अगलगी की वजह माना जा रहा है। आग लगने से काफी क्षति हुई है।