fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के बेरोजगार रहें तैयार, इन दिन लगने जा रहा मेगा रोजगार मेला

चंदौली। जिले के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। मिशन रोजगार के तहत सेवायोजन विभाग की ओर से राजकीय आईटीआई कालेज रेवसा में 24 दिसंबर को मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं जिले के युवाओं को नौकरी मिलेगी।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार ने बताया कि वृहद रोजगार मेला को सफल बनाने के लिए कई विभागों की मदद ली जा रही है। उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की मदद से जिले रामनगर औधोगिक क्षेत्र समेत प्रदेश की कई नामी कंपनियों से संपर्क साधा जाएगा। प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाई जाए।
बताया कि इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन पर अपना पंजीयन कराना होगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ सुबह आयोजन स्थल पर पहुंचें। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आइटीआइ के सभी ट्रेडों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!