
मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने युवक की प्रताड़ना से तंग आकर खुद की इहलीला समाप्त कर ली। मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। 60 फीसद जल चुकी किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
वादी ने थाना लालगंज पर तहरीर दी और बताया कि 15 वर्षीय पोती थाना क्षेत्र के एक कालेज में पढ़ती थी। वह कोचिंग भी करती थी। स्कूल व कोचिंग आते- जाते पोती को देखकर पड़ोसी युवक छींटाकशी करता था और अन्य तरह से परेशान करता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर अपने कमरे में मिट्टी का तेल छिड़क कर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। जिसकी वजह से बुरी तरह जल गयी थी, उपचार के लिए हमलोग जिला अस्पताल ले गए सोमवार रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।