fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

वायरल आडियो ने खोली चंदौली बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की पोल, शिक्षकों से जबरन वसूली

चंदौली। चंदौली बेसिक शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूब चुका है। यहां अध्यापकों से वसूली आम बात हो गई है। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से लेकर बीएसए कार्यालय तक वसूली का हिस्सा पहुंच रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शहाबगंज खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बिल का काम देखने वाले अध्यापक और एक शिक्षक के बीच हुई बातचीत का वायरल आडियो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। इसके बिल का काम देखने वाला अध्यापक शिक्षक के सेवा पुस्तिका के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग कर रहा है। यह भी कह रहा है कि यह वसूली नई नहीं है। यह सिस्टम वर्षों से चला आ रहा है। लेखा कार्यालय में पैस देना ही पड़ता है। वह भी 15 वर्ष पहले पैसा देता रहा है। वायरल आडियो को सच माने तो वसूली का पैसा बीईओ से लेकर बीएसए तक पहुंचता है। वसूलीबाज अध्यापक कह रहा है कि खंड शिक्षाअधिकारी भी निर्माण के नाम पर मिले पैसे का दस प्रतिशत हिस्सा बीएसए को देते हैं। सेवा पुस्तिका बनवानी है तो पैसा देना ही पड़ेगा। लेखा कार्यालय में लोग बगैर पैसे के काम नहीं करते। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि फिलहाल बीएसए साहब छुट्टी पर हैं। उनके आने के बाद ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। इस बाबत जिलाधिकरी संजीव सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि वायरल आडियो की जांच कराई जाएगी। यदि तथ्य सही पाए गए तो कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!