fbpx
पंचायत चुनावराज्य/जिलालखनऊ

नए प्रधानों के हाथ में जल्द होगी गांव की बागडोर, शपथ ग्रहण की तिथि घोषित

लखनऊ। कोरोना के चलते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण पर छाए अवरोध के बादल अब हट चुके हैं। गांवों की बागडोर जल्द ही नए प्रधानों के हाथ में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायती राज विभाग ने शपथ की तिथि तय कर ली है। नए प्रधानों को 25 और 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही गांवों के अवरुद्ध पड़ा विकास का रास्ता साफ हो जाएगा। 27 मई को ग्राम प्रधानों की पहली बैठक होगी। हालांकि शपथ ग्रहण और बैठक दोनों की वर्चुअल माध्यम से कराई जाएगी।
यूपी में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव संपन्न हुए जबकि दो मई को परिणाम भी घोषित कर दिए गए। इसके बाद से ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पंचायती राज विभाग ने 12 मई को शपथ ग्रहण की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया। बहरहाल अच्छी खबर यह कि विभाग ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी है। शासन स्तर से पंचायती राज विभागों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि 25 और 25 मई को शपथ दिलाएं और सभी इंतजाम 24 मई तक पूर्ण कर लें। 27 मई को प्रधानों की पहली बैठक कराने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों ही आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग या वर्चुअल माध्यक से कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!