
वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के लाली घाट पर मंगलवार की रात गंगा स्नान करने आए आशीष कुमार गुप्ता(34) पुत्र किशन लाल गुप्ता निवासी बाघहाड़ा सोनारपुरा निवासी पानी में डूब गए।
वहीं आस पास मौजूद लोगों ने युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी। वहीं स्थानीय नाविकों और गोताखोर पानी में उतर कर युवक की तलाश में जुट गयी लेकिन युवक नहीं मिला।
वहीं बुधवार की सुबह फिर आसपास के स्थानीय नाविकों, और जलपुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और डूबे आशीष का शव गंगा जी से निकाल लिया। उधर मौके पर मौजूद भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।