चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। कई गांव पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। लो वोल्टेज के कारण पानी टंकियों में नहीं चढ़ पा रहा, जिससे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही। इस गंभीर संकट की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा। अधिकारी कान में रुई डाले पड़े हैं।
पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
नियामताबाद सेक्टर नंबर एक से जुड़े गांव मसलन सकूराबाद, सहजौर, लोहरा, मुहम्मदपुर आदि में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। टंकियों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस समस्या की जड़ लो वोल्टेज है। सक्षम अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। जिला पंचायत सदस्य जहांगीर गुड्डू की पहल पर सकूराबाद के ग्राम प्रधान धन्नू ने निजी खर्च पर जेनरेटर चलवाकर पानी की आपूर्ति कराई, जिससे ग्रामीणों को कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली।
जिला पंचायत सदस्य ने मढ़ा आरोप
नियामताबाद सेक्टर नंबर एक से जिला पंचायत सदस्य जहांगीर गुड्डू ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारी फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे। कई दफा फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के सकलडीहा एक्सईएन का फोन नहीं उठा। जनता पानी के लिए परेशान है। बताया कि कुछ ग्राम प्रधान निजी खर्च से जेनरेटर चालाकर टंकी में पानी भर रहे हैं लेकिन यह व्यवस्था आखिर कब तक चलेगी। चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी नहीं सुनेंगे तो जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।