क्राइमचंदौली

चंदौली: नहर में पलटा ट्रैक्टर, किशोर की मौत,  तीन घायल, उसरी गांव के समीप हुआ हादसा  

 

चंदौली। चकिया कोतवाली के उसरी गांव के समीप गुरुवार की सुबह जनकपुर माइनर में ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए।

 

शहाबगंज थाना के धन्नीपुर गांव निवासी लवकुश उर्फ इंद्रकेश (15), रामव्रत (48), रवीण (28), सिपाही (30) ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। उसरी गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गया। इसमें ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से लवकुश उर्फ इंद्रकेश (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। किशोर की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। उनके करूणक्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

 

विधायक ने घायलों का जाना हाल

समर्थकों ने घटना की जानकारी विधायक कैलाश खरवार को दी। वे तत्काल अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से बात कर घायलों का हाल जाना। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!