fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कसी अधिकारियों की नकेल, कहा ऐसी संस्थाओं को करें ब्लैक लिस्टेड

चंदौली। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री और जिले के सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार की रात कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की नकेल कसी। दो टूक कहा कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं। मानक का पूरा ख्याल रखा जाए। लापरवाही बरतने वाली कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
कहा कि जनपद के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को सभी आवश्यक प्रबंधों के साथ क्रियांवित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार कोविड का टीकाकरण तेजी से कराया जाए। 60 वर्ष से ऊपर व गंभीर रोग से ग्रस्त 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कराएं। चहानियां ब्लॉक मुख्यालय पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाओं दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पूरी क्षमता से संचालित कराएं।अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीबों की भलाई और उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ जनपद में लागू कराएं। पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनपद में जिन जगहों पर नहरों का पानी नही पहुंच पा रहा हो उन जगहों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्यूबवेल के लिए सर्वे करा लिया जाए, किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत न आए इसके लिए समस्त कार्यवाही अभिलंब करा लें। रोस्टर के अनुसार नहरों को पूरी क्षमता से चलाया जाए। हर क्षेत्र तक पानी पहुंचे यह सुनिश्चित करें। जल निगम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष हैंडपंपों को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए स्थापित कराने की कार्यवाही अविलंब कराई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए उस पर तेजी से कार्य करें यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिलों की शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया जाए। नरायनपुर नहर को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराएं। इस दौरान विधायक साधना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यदाई एजेंसियों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!