fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

नीति आयोग में रैंकिंग सुधारने की कवायद में प्रशासन, डीएम ने अफसरों को दी हिदायत, खराब प्रदर्शन वाले विभाग सुधार की दिशा में करें काम

चंदौली। अप्रैल माह में नीति आयोग की रैंकिंग में जिले के खराब प्रदर्शन ने अधिकारियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इसको लेकर शासन स्तर पर भी छवि खराब रही है। ऐसे में उच्चाधिकारी आयोग के इंडिकेटर्स में सुधार की कवायद में जुट गए है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों संग मीटिंग की। उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले विभागों के अधिकारियों को सुधार की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने अप्रैल माह में जिले की रैंकिंग खराब होने पर गहरी नाराजगी जताई। अधिकारियों को सचेत किया कि जिन क्षेत्रों में खराब स्थिति है, उनमें सुधार के लिए काम करें। ताकि भविष्य में रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, एमआईएस मैनेजर कौशल विकास को निर्देशित किया गया कि संबंधित इंडीकेटर्स के आंकड़ों का अपने स्तर पर परीक्षण करें तथा इनमें सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। भविष्य में इंडीकेटर्स रैकिंग में गिरावट को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने अतिरिक्त सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग से प्राप्त अनटाइड से धनराशि प्राप्त करने वाले विभागों से स्वीकृत प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन एवं व्यय की भी जानकारी ली। समस्त संबंधित विभागों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये स्वीकृत कार्यों का शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!