fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में अपने ननिहाल पहुंचीं मिसेज इंडिया का दिखा जलवा, गाजे बाजे के साथ स्वागत

चंदौली। हैदराबाद में आयोजित फैशन शो में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली मिर्जापुर जिले के गौरा गांव निवासी गुंजन विश्वकर्मा रविवार को अपने ननिहाल भीषमपुर गांव पहुंचीं। लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया और गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। लोगों में काफी उत्साह का माहौल था और डीजे बजा तो बच्चों और युवाओं के साथ बुजुर्ग भी ठुमके लगाते नजर आए।

मिसेज इंडिया गुंजन विश्वकर्मा दोपहर को गांव पहुंचीं। खुले वाहन में सवार मिसेज इंडिया को देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने उनका जोरदार अभिवादन किया। झलक पाने के लिए लोग छतों और पेड़ों पर चढ़े नजर आए। मिसेज इंडिया ने अपने नाना सेवानिवृत फौजी श्याम लाल विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया। यहां कई गणमान्य लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में मिसेज इंडिया ने कहा मेरा बचपन इसी गांव में बीता है। मैं यहीं पली-बढ़ी हूं। मुकाम हासिल करने में पति व मां का भरपूर सहयोग मिला। सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार, अनिल मिश्रा, इंद्रावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!