fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

कांटे की टक्कर, मत पड़े बराबर, लाटरी से हुआ प्रधान पद के विजेता का फैसला

मिर्जापुर। यूपी पंचायत चुनाव मतगणना में सांस रोक देने वाले परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कहीं हार और जीत के बीच का अंतर एक या दो वोट रहा तो कहीं मुकाबला बराबरी पर छूटा। ऐसा ही परिणाम कोन ब्लाक के मिश्रधाप ग्राम पंचायत में देखने को मिला। ग्राम प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा तो लाटरी के जरिए विजेता का फैसला हुआ।

मिश्रधाप ग्राम पंचायत में शशिमिलन यादव और अजय मिश्र दोनों को ही 161 मत मिले। इसके बाद एसडीएम सदर कीे मौजूदगी में एक बैलट बॉक्स में पर्ची पर दोनों का नाम लिखकर डाला गया। एक व्यक्ति से लाटरी निकलवाई गई। पर्ची में शशि मिलन यादव का नाम निकला औश्र उन्हें विजेता घोषित किया गया। इसी तरह छानबे ब्लॉक से खम्हरिया दमुआन ग्राम पंचायत में किरन पांडेय दो मतो से विजयी घोषित की गईं। इन्होने अपनी प्रतिद्वंद्वी सीता देवी को महज दो मतो के अंतर से पराजित किया । किरन पांडेय को कुल 279 मत प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!