fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

किसानों से दुश्मन थे ये चोर, चोरी करते थे कृषि यंत्र, 12 ट्रैक्टर बरामद

मिर्जापुर। थाना कोतवाली कटरा व पड़री पुलिस के हाथ लगे चोर किसानों के दुश्मन थे। मौका ताड़ कृषि यंत्रों की चोरी करते थे। गुरुवार को पुलिस के हाथ लगे चोरों के पास से 12 ट्रैक्टर, सात ट्राली, एक रोटावेटर व एक जनरेटर बरामद हुआ। कृषि यंत्रों की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव वांछित अभियुक्त की तलाश में लगे थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लोहिया तालाब से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ चार व्यक्ति पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड बथुआ के पास खड़े हैं शायद किसी का इंतजार कर रहे हैं। थाना प्रभारी कोतवाली कटरा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश देकर चार व्यक्तियों को चोरी के एक ट्रैक्टर व ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों लालू यादव, मुलायम यादव, निवासी कम्हारी थाना पड़री, गोपाल कुमार भारती और योगेन्द्र कुमार उर्फ छोटू निवासी देवपुरा थाना पड़री से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उन्होने मिलकर ट्रैक्टर व ट्राली को लोहिया तालाब कोतवाली कटरा से चोरी किया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बताया कि थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से 03 ट्रैक्टर व ट्राली, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना चुनार क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर व थाना पड़री क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर चोरी किये थे एवं अन्य जगहों से भी 04 ट्रैक्टर चुरा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 01 रोटावेटर व 01 बड़ा जनरेटर को भी चोरी कर चुके हैं। चोरों की निशानदेही पर 11 ट्रैक्टर, 06 ट्राली, 01 रोटावेटर व 01 जरनेटर बरामद किया गया। टीम में रमेश यादव, वेंकटेश तिवारी, योगेन्द्र नाथ यादव, हवलदार पाल, रामकुवंर भारती, दारासिंह, कृष्णा राय, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, उमेश यादव, अरविन्द यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!