fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के आलाधिकारियों को दर्शन कराने के चक्कर में विंध्याचल मंदिर में हुई मारपीट

मिर्जापुर/चंदौली। विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में रविवार को पुलिसकर्मियों ने एक पंडा की पिटाई कर दी। इससे वहां तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की जा रही है। पुलिस और पंडा समाज आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल मारपीट का यह मामला चंदौली के आलाधिकारियों को दर्शन कराने से जुड़ा है।
वीकेंड लाकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को विंध्याचल मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहता है। लेकिन चंदौली डीएम संजीव कुमार और सीडीओ परिवार के साथ दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों को मंदिर में प्रवेश करा दिया। यह देखकर एक पंडा भी अपने यजमानों को प्रवेश कराने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर पंडा पुलिसकर्मियों से उलझ गए। कहा कि नियम सबके लिए एक समान होता है। यदि लाकडाउन के चलते मंरि बंद है तो किसी को भी भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाए। इसी पर विवाद बड़ा और पुलिसकर्मियों ने पंडा की पिटाई शुरू कर दी। गहमागहमी बढ़ती देख चंदौली डीएम भी झटपट दर्शन कर वहां से निकल गए। घटना से मंदिर परिसर में तनाव व्याप्त है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!