fbpx
प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

हाईटेक हो गए थानों के बीट प्रभारी, इस तरह रखेंगे अपराध व अपराधियों पर नजर

अमन तिवारी की रिपोर्ट

मिर्जापुर। अपराधी शातिर हुए तो पुलिस भी खुद को हाईटेक कर रही है। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को पुलिस महकमे को बीट प्रहरी एप से जोड़ा गया है। थानों के बीट प्रभारी बीट प्रहरी एप के अन्तर्गत सूचनाएं साझा करेंगे। शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन, चरित्र का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन आदि कार्य इसी एप के जरिए होंगे। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बीट प्रहरी एप कार्याशाला में नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में एसपी ने जनपद के समस्त थानों के उपस्थित बीट आरक्षीगण को बीट प्रहरी एप के क्रियान्वयन के बाबत विस्तार से बताया। बताया कि बीट प्रहरी एप अंतर्गत सूचना साझा करना, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन, चरित्र का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन आदि कार्य बीट प्रहरी एप के अन्तर्गत किए जाएंगे। एप में क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित कर त्वरित निस्तारण कराया गया ताकि बीट प्रहरी एप को सफलतापूर्वक जनपद में संचालित किया जा सके। कार्याशाला में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री, सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर शशि झा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!