fbpx
पंचायत चुनावराज्य/जिलालखनऊ

बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल, अधिसूचना जारी, जानिए चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम

लखनऊ। आखिरकार यूपी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से मतदान शुरू होगा, दो मई को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर सुनवाई से पहले आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया।
प्रदेश में चार चरणों में 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को मतदान होगा। दो मई को मतों की गणना होगी। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

तीन अप्रैल से नामांकन
जिन जिलों में पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा वहां तीन और चार अप्रैल को नामांकन होगा। दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में सात और आठ अप्रैल को नांमाकन की तिथि निर्धारित की गई है। तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में 13 और 15 अप्रैल और चाौथे यानी अंतिम चरण के चुनाव वाले जिलों में 17 और 18 अप्रैल को नामांकन होगा।

जनपदों का चरणवार निर्धारण

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!