fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

प्रेम संबंधों में हुई हास्टल मैनेजर की हत्या, एसएसपी ने किया खुलासा

वाराणसी। बीते 18 नवंबर को दुर्गाकुंड इलाके के केवल्यधाम में बालिका हास्टल मैनेजर विशाल हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को पुलिस ने रामचंद्र शुक्ल चाौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अमित पाठक ने टीपी लाइन स्थित ऑडिटोरियम में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विशाल की हत्या प्रेम संबंधों में की गई थी। जिस हास्टल में विशाल मैनेजर था उसमें रहने वाली एक लड़की की गिरफ्तार आरोपित विकास राय से मित्रता थी। बाद में लड़की ने मैनेजर विशाल से भी दोस्ती बढ़ा ली। यह बात विकास को नागवार गुजरी उसने अपने साथी सिद्धार्थ उर्फ डिंपू के साथ मिलकर विशाल को हास्टल के गेट पर ही गोली मार दी। बाद में इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई। आरोपित विकास कुमार राय गांव चिंतामनपुर थाना सिंधौरा, जिला वाराणसी का रहने वाला है। 20 वर्षीय विकास 11वीं पास है और इसके पिता पशुपालन विभाग में कर्मचारी हैं। वहीं इसका साथी सिद्धार्थ यादव गांव भई थाना सिंधौरा का रहने वाला है। हत्या के सफल अनावरण में शामिल टीमों को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ 50 हजार के पुरस्कार के लिये एडीजी जोन के पास संस्तुति के लिये भेजा गया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!