fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली: 18 लाख के आभूषण के साथ तस्कर गिरफ्तार, डाई में चिपके मिले सोने के आभूषण, आयकर विभाग की टीम भी कर रही छानबीन

चंदौली। जीआरपी ने पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो के आखिरी छोर से मंगलवार को शातिर सोना तस्कर को पकड़ा। उसके पास मिले झोले की तलाशी लेने पर 499.710 ग्राम आभूषण बरामद किए गए। पीले रंग के आभूषण डाई से चिपके मिले। बरामद आभूषण की कीमत 18 लाख 18 हजार 944 रुपये बताई जा रही है। तस्कर सोना की खेप लेकर कहीं खपाने के लिए जाने की फिराक में थे। जीआऱपी ने आभूषण की खेप वाराणसी आयकर विभाग को सुपुर्द कर दी।

 

स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह हमहारियों के साथ प्लेटफार्म पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक व दो के अंतिम छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में झोला लिए दिखाई दिया। सुरक्षाकर्मियों को देखकर सरकने की फिराक में था। संदेह के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। उसके झोले की तलाशी ली गई तो काले रंग की डाई में चिपके आभूषण के 166 पीस मिले। कागज में भी काले व पीले रंग के आभूषणों के टुकड़े मिले। बरामद आभूषण की कीमत 18 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल प्रांत के हुगली जिले के दादपुल थाना के हरीपुर निवासी हशीजुल रहमान शेख के रूप में हुई। वह ट्रेन के जरिए सोना की तस्करी में संलिप्त रहा है। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरीक्षक संतोष कुमार ओझा, एएसआई आकाश रंजन कुमार, हेड कांस्टेबल राजबहादुर सरोज, महफूज अली, सुशील कुमार यादव, पवन कुमार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!