
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली में गुरुवार को रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अपने ही पिता पर पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाने का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मुझे घर से बाहर निकालने की धमकी देकर पिता मेरी पत्नी के साथ जबरन नाजायज संबंध बनाते हैं। विरोध करने पर मेरी पिटाई कर चुके हैं।
युवक ने पिता के चंगुल से पत्नी को बचाने और खुद के लिए न्याय की गुहार लगाई। युवक का आरोप है कि मेरी शादी के बाद से ही पिता की मेरी पत्नी पर बुरी नजर है। मुझे घर से निकालने की धमकी देकर पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाते हैं। विरोध करने पर मुझे मारते पीटते हैं। पत्नी भी पिता के इस कुकृत्य से परेशान है। दोनों ही इससे आजिज आ चुके हैं। बताया कि एक दफा 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। पुलिसकर्मियों ने पिता को फटकार लगाई। लेकिन उनके जाने के बाद पिता ने मेरी खूब पिटाई की। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।