fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

जांच दर जांच ग्राम प्रधान पर कसता जा रहा शिकंजा

चंदौली। धानापुर विकास खंड के असवरिया गांव में विकास कार्यो की जांच में अनियमितता के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं और ग्राम प्रधान पर शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर गुरुवार को नोडल अधिकारी जिला बचत अधिकारी रविन्द्र सिंह और सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके सिंह ने गांव पहुंचकर विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान विकास कार्यों में अनियमितता के कई मामले पकड़ में आए। कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा लाखों रुपये का भुगतान बिना काम कराए ही करा लिया गया है।

न्यूज चैनल पर आमने-सामने आए विधायक सुशील व पूर्व विधायक मनोज, टूट गईं मर्यादाएं

वहीं गांव में कितनी सोलर लाइट लगाई गई है संख्या भी ग्राम प्रधान नहीं बता सके। गांव में स्ट्रीट लाइट की जो संख्या दर्शायी गई थी वह मौके पर नहीं मिली। जांच अधिकारी ने बताया कि गांव में विकास कार्य कागज पर दिखाकर भुगतान करने की बात सामने आई है। जिसकी रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। वहीं शौचालय की जांच फिर से करने की बात कही। इस दौरान पंचम यादव, रामाश्रय उपाध्याय, शशिकांत उपाध्याय, बंबई उपाध्याय, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!