fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

इंडियन बैंक चोरी प्रकरण : भुक्तभोगी बोला 50 हजार का इनाम बेहद कम, मैं एक लाख दूंगा

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लाकर तोड़कर आभूषण उड़ाने वाले चोरों की जानकारी देने वालों को पुलिस की ओर से घोषित 50 हजार इनाम की धनराशि भुक्तभोगियों को बेहद कम लग रही है। जसूरी गांव निवासी भुक्तभोगी शिवेंद्र कुमार तिवारी ने अपनी तरफ से एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने पुलिस से पोस्टर पर डेढ़ लाख रुपये धनराशि अंकित कर चस्पा कराने की मांग की है।

पिछले दिनों शातिर चोरों के गिरोह ने इंडियन बैंक की शाखा में 40 निजी लाकरों को गैस कटर से काटकर करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा दिए थे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की कई टीमें चोरों को पकड़ने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा सकी हैं। पुलिस ने चोरों की सूचना देने वालों को 50 हजार इनाम देने की घोषणा करते हुए पोस्टर चस्पा कराया है। हालांकि भुक्तभोगियों के अनुसार यह धनराशि काफी कम है। इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले चोरों की जानकारी देने वालों के लिए घोषित इनाम की धनराशि काफी कम है। शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि पुलिस की ओर से दी जाने वाली धनराशि काफी कम है। मैं अपनी तरफ से एक लाख देने का वादा करता हूं। पुलिस चाहे तो इनाम की धनराशि डेढ़ लाख अंकित कराकर पोस्टर चस्पा कराए।

 

मंगलवार को बैंक में तालाबंदी की चेतावनी
चोरी की घटना को एक सप्ताह का समय बीत चुका है। पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं बैंक प्रबंधन भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे भुक्तभोगियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। उन्होंने मंगलवार से बैंक के सामने धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की चेतावनी दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!