fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में शिलापट्ट पर राजनीति, बीजेपी विधायक के विकास कार्यों का शिलापट्ट तोड़े जाने से गांव में तनाव

चंदौली। इसे राजनीति का विकृत रूप नहीं तो और क्या कहेंगे। शिलापट्ट तक तोड़ दिए जा रहे हैं। कन्दवा थाना क्षेत्र के करौती गांव में रविवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के विकास कार्यों का शिलापट्ट को तोड़ दिया। गांव में तनाव व्याप्त हो गया। लोगों ने दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा के बूथ प्रभारी अजय पांडेय ने बताया कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते विधायक के शिलापट्ट को तोड़े हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित करके पुलिस उनके खिलाफ करवाई करे।

सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह द्वारा राज्य वित्त के मद से ककरैत ग्रामसभा के कोरौती गांव में 147 मीटर पक्की नाली और गली में 158 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया था। ग्रामीणों को आने जाने में काफी सहूलियत हो रही है। ?विधायक ने अपने कार्यों को दर्शाने के लिए गली के पास ही एक शिलापट्ट भी लगवाया था। रविवार को जब ग्रामीण गली से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि विधायक के शिलापट्ट को किसी ने तोड़ दिया है। नाराज लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते ऐसा घृणित कार्य किया गया है। ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन भी किया। चेताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!