
पूर्वांचल टाइम्स एक्सक्लूसिव…
चंदौली। शुगर, हाई या लो ब्लड प्रेशर या हृदय के मरीज हैं या परिवार में किसी को ऐसी समस्या है तो खबर आप के लिए काफी महत्वपूर्ण है। महीने में एक दिन अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवा लें। जांच को लेकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। मुगलसराय से राजकीय महिला चिकित्सालय (पीपी सेंटर) में मुफ्त में जांच हो जाएगी साथ ही चिकित्सकीय सलाह भी मिलेगी। दरअसल कोविड की रोकथाम के लिए पीपी सेंटर ने यह नई पहल की है।
पीपी सेंटर प्रभारी डा. आकिफ ने बताया कि कोरोना की रोकथाम को हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र में गंभीर रोगियों की जांच की व्यवस्था भी शामिल है। मधुमेह, हृदय रोगी या रक्तचाप सहित अन्य गंभीर रोगियों की प्रतिदिन कोविड की जांच की जाएगी। रविवार को भी जांच की व्यवस्था की गई है। दोपहर एक से दो बजे तक वरीयता के आधार पर ऐसे मरीजों की जांच कराई जाएगी। जरूरी है कि गंभीर मर्ज से ग्रसित लोग अपनी मुफ्त जांच अवश्य करवाएं ताकि चिकित्सकों की सलाह के आधार पर दवा आदि का सेवन करते हुए कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकें। कहा कि कोविड से बचने और इसका प्रसार रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। चिकित्सक काफी मेहनत कर रहे हैं और सरकार भी नित नए उपाय अमल में ला रही है। जरूरत है तो बस लोगों को और अधिक जागरूक होने की।