fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली में हुआ देववंशी पटवा सम्मेलन, राष्ट्रीय महामंत्री बोले, संघर्ष की बदौलत मिलेगा सम्मान और अधिकार

चंदौली। सकलडीहा में देववंशी पटवा समाज का सम्मेलन बुधवार को हुआ। इसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार देववंशी ने समाज के लोगों से एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की ७५वीं वर्षगाठ मनाई जा रही है। लेकिन विडंबना यह है कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी पटवा समाज के लोगों को पहचान तक नहीं मिल सकी है। जब तक एकजुटता के साथ संघर्ष नही होगा सम्मान और अधिकार मिलना संभव नही है। शिक्षा व व्यवसाय के साथ राजनीतिक पहचान जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि देववंशी पटवा समाज सबका हित सबका सम्मान चाहता है। जरूरत है सभी लोग बगैर मनभेद और मतभेद के समाज के उत्थान के बारे में सोचें। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जंग बहादुर पटवा के तैल चित्र पर माल्यापर्ण के साथ सामाजिक और राजनीतिक पहचान का संकल्प दोहराकर किया गया। इसके पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आरके सिंह देववंशी ने चंदौली विनोद पटवा, बलिया शिवजी पटवा और गाजीपुर के खटाई लाल पटवा को जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए सम्मानित किया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी के आवाहन पर महानगर अध्यक्ष प्रमोद देववंशी, महामंत्री विरेन्द्र देववंशी ने सभी अतिथियों को मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्वांचल प्रभारी विजय बहादुर पटवा, संरक्षक सुरेश पटवा, ईश्वरदयाल पटवा, डा. योगेन्द्र पटवा, विक्रम देववंशी, कपिलमुनी देववंशी, प्रतीक देववंशी, आनंदी पटवा, पुरूषोत्तम पटवा, प्रदीप पटवा, सूरज पटवा, नयन देववंशी, सूखादेवी, आकाश देववंशी, उमा देववंशी,ओमप्रकाश देववंशी रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!