fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रोजगार मेला में मिलेगी नौकरी, इन दस्तावेजों के साथ करें प्रतिभाग

चंदौली। अतिपिछड़े जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। सेवायोजन विभाग की ओर से रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में 25 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। साक्षात्कार में युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले युवाओं को ही रोजगार मेला में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

 

रोजगार मेला में आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sevayojan.up.nic.in पर पंजीयन कराना होगा। अभ्यर्थियों को अपना मूल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा लेकर सुबह दस बजे तक आईटीआई कालेज पहुंचना होगा। मेला में सिक्योरिटी समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!