fbpx
weatherचंदौली

चंदौली मौसम : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र, जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम, कब होगी बारिश

 

चंदौली। सूखे की मार झेल रहे किसानों व गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मौसम विभाग से राहत भरी खबर है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने से अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी। वहीं धान की फसल को भी लाभ होगा। शुक्रवार को चंदौली में सुबह से ही हल्की धूप खिली रही। हवा की रफ्तार धीमी रही। हालांकि, मौसम में नमी 90 फीसद के पार रही।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह के दौरान उड़ीसा तट पर बने अवदाब के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में अग्रसरण के कारण चंदौली जनपद समेत प्रदेश के दक्षिणी भाग में रुक-रुक कर छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा का दौर देखने को मिला था। मानसून द्रोणी के पश्चिम भारत की तरफ अग्रसारित होने से 16 अगस्त से बारिश का दौर थम गया। मानसून द्रोणी फिर उत्तर भारत की तरफ स्थानांतरित हो गई है। इससे उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में संगठित कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे जिले में अवदाब के रूप में प्रबलीकृत होकर उत्तर-पश्चिमी दिशा में संभावित अग्रसरण के कारण प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में वर्षा के वितरण व तीव्रता में 19 अगस्त से एक बार फिर वृद्धि होगी। अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। चंदौली में 18 अगस्त तक 163.5 मिमी. बारिश हुई, जो 477.6 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 66% कम है।

Back to top button
error: Content is protected !!