fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली के मतदाताओं के लिए मौका, इस दिन बूथों पर लगेगा विशेष शिविर, जमा कराएं आधार

चंदौली। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के आधार एकत्रीकरण का आदेश दिया है। इसको लेकर एक अगस्त से ही अभियान चल रहा है। इसको लेकर रविवार 21 अगस्त को बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने मतदाताओं से विशेष शिविर के दौरान आधार जमा कराने की अपील की है।

 

आयोग ने मतदाता सूची को दुरूस्त करने और चुनाव को निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से मतदाताओं के आधार एकत्र करने की योजना बनाई है। इससे मतदाता सूची में डुप्लीकेसी रुकेगी। आधार के जरिए डबल नाम वाले मतदाताओं की पहचान कर एक नाम हटाया जा सकेगा। वहीं चुनाव में भी उनकी पहचान सही ढंग से हो सकेगी। आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से ही प्रशासनिक अमला इस काम में जुटा हुआ है। रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ को सुबह 10 से शाम चार बजे तक बूथों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। सुपरवाइजर चक्रमण कर उनकी उपस्थिति जाचेंगे। जो गैरहाजिर मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

मतदाता खुद कर सकते हैं यह काम

मतदाता निर्वाचन आयोग के पोर्टल के जरिए आनलाइन ढंग से भी अपना आधार लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आधार को स्वतः प्रमाणित करना होगा। बूथों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलएओ फार्म छह बी के जरिए यह काम करेंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!