fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कल जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगा सकती है सपा

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गुणा-गणित तेज हो गई है। प्रमुख पार्टियां संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुट गई है। चंदौली में सपा ही इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को टक्कर दे सकती है। जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा और सर्वाधिक सीटों पर उम्मीदवार जीते। हालांकि आगामी चुनाव में सपा की नुमाइंदगी कौन करेगा इसका फैसला शीर्ष स्तर से ही होना है लेकिन जिले से नाम तय करने की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारियों की होगी। सपा जिला इकाई रविवार को पार्टी कार्यालय पर गोपनीय बैठक करेगी, जिसमें उम्मीदवार के नाम पर मोहर लग सकती है।

चंदौली में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दिलचस्प लड़ाई के संकेत मिलने लगे हैं। सपा के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह सत्तापक्ष को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि सपा का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है क्योंकि पार्टी समर्थित सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है। निर्दलियों का साथ मिला तो सपा कुर्सी पर कब्जा जमा सकती है। हालांकि अभी तक उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है। इन्हीं संभावनाओं पर मंथन के लिए पार्टी ने रविवार को बैठक बुलाई है। इसमें जिला इकाई के शीर्ष नेता और जीते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिभाग करेंगे। इसमें चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी तो उम्मीदवार के नाम पर मोहर भी लग सकती है, जिसके बाद नाम को प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा। अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी पहले भी एक दफा बैठक कर चुकी है। लेकिन इसमें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह मौजूद नहीं थे। दोनों नेताओं ने बयान दिया कि उन्हें इस बैठक की जानकारी नहीं थी। बहरहाल दूसरी बैठक में सभी नेता मौजूद होंगे और चुनाव को लेकर गहन मंथन होगा। सपा के जिला महासचिव नफीस अहमदद ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर रविवार को बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी नेता और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहेंगे।

सपा का दावा सबसे मजबूत

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा का दावा सबसे मजबूत है। वर्तमान में पार्टी के 17 सदस्य हैं। किसी दल के पास इतने सदस्यों का समर्थन नहीं है। सभी सदस्य एकजुट होकर पार्टी के साथ रहे तो चुनाव में जीत पक्की है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!