
चंदौली। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी।
अभियान के तहत समस्त बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र और सर्राफा बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की गहन जांच की गई। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की भी जांच कर उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित की गई। इस दौरान शाखा प्रबंधकों से बातचीत कर सुरक्षा इंतजामों को लेकर सुझाव भी लिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। बिना नंबर प्लेट या फर्जी नंबरों वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए, वहीं बैंक परिसर में अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें बाहर किया गया।