
चंदौली। महाकुंभ स्नान के दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां प्रदेश सरकार व्यापक प्रयास कर रही है, वहीं समाजसेवी भी अपनी ओर से पूरी मदद कर रहे हैं। चंदौली के युवा भाजपा नेता एवं भाजयुमो उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया, जहां निःशुल्क जलपान व ठहरने की व्यवस्था की गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर लगाए गए कैंप में कुंभ मेले से लौट रहे और जा रहे यात्रियों को चाय-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी यात्री को ठहरने की आवश्यकता होती है या फिर परिवहन की कोई दिक्कत होती है, तो उनकी टीम तत्काल मदद कर रही है।
भीड़ के बीच कुछ पैदल यात्री और राह भटके श्रद्धालु भी नजर आए, जिनकी सहायता शिविर में की गई। उन्होंने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया और उनके पहल की सराहना की।